Published on: June 24, 2019 1:36 PM
Bookmark
सरकार खोए हुए फोन को ट्रैक करने के लिए IMEI डेटाबेस को रोल आउट करने की तैयारी में
हर रोज किसी-ना-किसी का स्मार्टफोन या फीचर फोन चोरी होने की ख़बरें आप पढ़ते या सुनते होंगे। मोबाइल चोरी की घटनाएं देश में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। इन घटनाओं से परेशान सरकार खोए हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। दूरसंचार विभाग जल्द ही इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) की शुरुआत करने जा रहा है, जो कि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) डाटाबेस होता है। इसमें भारत में बिकने वाले सभी फोन का 15 अंकों वाला IMEI नंबर होगा।
दूरसंचार विभाग द्वारा IMEI डाटाबेस जारी होने के बाद जिन लोगों का फोन चोरी हुआ है या खो गया है वे एक हेल्पलाइन नंबर से डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) को फोन के गुम या चोरी होने की जानकारी देंगे।
इसके बाद विभाग आपके फोन की IMEI को ब्लैक लिस्ट कर देगा। इसके बाद उस फोन को भविष्य में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। वहीं जैसे ही ब्लैक लिस्ट किए गए फोन में कोई सिम कार्ड इस्तेमाल करेगा तो पहले पुलिस फोन को ब्लॉक करेगी और उसके बाद फोन को ट्रैक करेगी।
दूरसंचार विभाग ने आईएमईआई नंबर को तीन पार्ट में ब्लैक लिस्ट करेगी जिनमें व्हाइट, ग्रे और ब्लैक शामिल हैं। व्हाइट लिस्ट में शामिल फोन को इस्तेमाल की अनुमित होगी, वहीं ब्लैक लिस्ट में शामिल फोन इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे। वहीं ग्रे लिस्ट में उन फोन का डाटा होगा जो मानकों के अनुरूप नहीं हैं।
बाबा रामदेव की आत्मकथा: माय लाइफ माय मिशन योग गुरु बाबा रामदेव जल्द ही प्रका ...
2 साल पहलेमॉरिटानिया में 60 साल में पहली बार चुनाव हुए उत्तर-पश्चिम अफ्रीकी देश मॉरिटा ...
2 साल पहलेभारत ने जीता एफआईएच वीमेन सीरीज फाइनल्स भारत की महिला हॉकी टीम ने 23 जून को जा ...
2 साल पहलेलुईस हैमिल्टन ने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स 2019 जीता लुईस हैमिल्टन ने 23 जून को अपनी ...
2 साल पहलेदिन विशेष संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस - 23 जून. रक्षा भारतीय वायुसेना के बा ...
2 साल पहलेमथुरा में हाथियों के लिए एक जल चिकित्सालय खोला गयाभारत ने उत्तर प्रदेश के मथ ...
2 साल पहले