Published on: December 12, 2018 2:03 PM
Bookmark
केंद्र सरकार ने भूतपूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर के रूप में दिसंबर 11, 2018 को नियुक्त किया।
उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई हैं और वह उर्जित पटेल की जगह लेंगे, जिन्होंने 10 दिसंबर, 2018 की शाम को अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।
दास 1980 बैच के तमिलनाडु काडर के IAS अधिकारी हैं। वह वित्त आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। शक्तिकांत दास ने नवंबर 8, 2016 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू कियेगए नोटबंदी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी करने और आपूर्ति में भी अहम् भूमिका निभाई।
RBI की संरचना
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना 1935 में हुई थी और इस संस्थान के पहले गवर्नर सर ओस्बोर्ने स्मिथ थे। भारतीय रिज़र्व बैंक में गवर्नर के अलावा चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। वर्तमान में इनके नाम हैं बी पी कनुनगो, एन एस विश्वनाथन, वायरल आचार्य और महेश कुमार जैन। चार डिप्टी गवर्नर दो पारंपरिक रूप से RBI रैंक से होते हैं और बैंक के कार्यकारी निदेशकों से चुने जाते हैं।
Vocab Express (शब्दावली एक्सप्रेस)- 614 प्रिय उम्मीदवार, आपकी शब्दावली को बढ़ाने ...
4 साल पहलेराष्ट्रीय स्वदेश में विकसित यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेदने म ...
4 साल पहलेराष्ट्रीय स्वदेश में विकसित यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेदने म ...
4 साल पहलेअब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण स्वदेश में विकसित अग्नि-5 म ...
4 साल पहलेकेंद्र ने तीन देशों से अल्पसंख्यकों के लिए नियमों में संशोधन किया केंद्र सर ...
4 साल पहलेएचएएल की लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर ने 6 किमी पर उड़ान भरी मल्टी-परपज़ लाइट यूट ...
4 साल पहले