Published on: June 19, 2019 1:38 PM
Bookmark
उत्तर पूर्व में विद्रोही समूहों को लक्षित करने के लिए ऑपरेशन सनराइज
भारत और म्यांमार की सेनाओं ने मणिपुर, नगालैंड और असम में सक्रिय विभिन्न उग्रवादी समूहों को निशाना बनाते हुए बड़ी कार्रवाई की।
इसमें दोनों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में 16 मई से तीन हफ्ते तक साझा अभियान चलाया, जिसे ‘ऑपरेशन सनराइज’ नाम दिया गया।
अभियान के दौरान कम से कम छह दर्जन उग्रवादियों को पकड़ लिया गया और उनके कई ठिकाने तबाह कर दिए गए।
‘ऑपरेशन सनराइज 2’ का पहला चरण भारत-म्यांमार सीमा पर तीन महीने पहले चलाया गया था। इस दौरान पूर्वोत्तर स्थित उग्रवादी समूहों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था।
म्यामांर भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है। उग्रवाद प्रभावित मणिपुर तथा नगालैंड सहित पूर्वोत्तर राज्यों से इसकी 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।
तीसरा चरण संभव
परिस्थितयों को देखते हुए मन जा रहा है कि दोनों देश खुफिया सूचनाओं और जमीनी स्थिति के आधार पर अभियान का तीसरा चरण भी शुरू कर सकते हैं। अभियान में भारतीय सेना के साथ ही असम राइफल्स के जवान भी शामिल थे।
ओम बिड़ला का लोकसभा अध्यक्ष बनना तय राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को न ...
2 साल पहलेतेलंगाना पेश करेगा कॉमन मोबिलिटी कार्ड तेलंगाना सरकार एक कॉमन मोबिलिटी का ...
2 साल पहलेसरकार ने पांच राज्यों में वन आवरण बढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया मर ...
2 साल पहले8वीं से भी कम पढ़े लोगों को मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र सरकार ने ड्राइवि ...
2 साल पहलेफेसबुक ने पेश की अपनी करेंसी 'Libra' सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने आखिरकार अपनी क् ...
2 साल पहलेआरबीआई करेगा डेटा लोकलाइजेशन नियम की जांच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आंकड़ ...
2 साल पहले